ख्वाब में बच्चों को खेलता हुआ देखना (khwab mein bacha ko khelta hua dekhna kesa)

 ख्वाब में बच्चों को खेलता हुआ देखना किस ओर इशारा करता है सपने शास्त्रों के अनुसार सपने में बच्चों को खेलता हुआ ज्यादा शुभ माना जाता है या अशुभ माना जाता है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से

ख्वाब में बच्चे को खेलता हुआ देखना

अगर आप ख्वाब में छोटे बच्चे को खेलता हुआ देखते हैं क्या यह आपके लिए अच्छा हो सकता है या फिर बुरा तो आइए जानते हैं छोटे बच्चे को खेलते हुए देखना बहुत ही शुभ और सकारात्मक माना जाता है  और यह सपना संकेत करता है कि आप जिस भी क्षेत्र में कार्य करते हैं तो उसमें सफलता मिलेगी

ख्वाब में बच्चों को दूध पीता हुआ देखना 

ख्वाब में कुंवारी लड़की का किसी बच्चे या  बच्ची को दूध पिलाने की अलामत है कि  शादी होने  बच्चों से मोहब्बत करने आराम और राहत पाने की अलामत है ख्वाब के अंदर बच्चे को दोनों  तरफ से दूध पिलाना जुड़वा बच्चे होने  पैदा की अलामत है  अगर कोई औरत ख्वाब में देखे जिसकी शादी को अरसे हो चुका है कि वह बच्चे को दूध पिला रही है तो उसके मियां और बीवी में मोहब्बत  मैं इजाफा होगा

 ख्वाब में बच्चों को लड़का हुआ देखना

ख्वाब में लड़ाई  करना लड़ना या मारना किसी  मर्ज में मुब्तिला होने की अलामत है ख्वाब में अगर किसी और को लड़ाई करते देखना बीमारी या परेशानी की अलामत है अगर लड़ाई में ग़ालिब आ जाए तो मर्द से निजात पाने की दलील है सदका करना चाहिए

 ख्वाब में बच्चों को दौड़ता हुआ देखना

अगर कोई ख्वाब में देखे कि बच्चे को दौड़ता हुआ देखे तो आपकी जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है और आप किसी बड़े काम का होना शामिल हो सकते हैं वहीं अगर आप सपने में छोटे बच्चे को गोद में लिए हैं तो वह जल्दी किसी करीबी के घर में बच्चे के आने की खुशखबरी मिलने वाली है

 ख्वाब में बच्चों को हंसता हुआ देखना

सपने में हंसता हुआ बच्चा देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई सकारात्मक समाचार मिलेगा। कुछ अप्रत्याशित खबरें जो आपको कुछ अच्छा, नया करने और आपको खुश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। ऐसे सपने का मतलब है कि आपके घर में खुशियां आने वाली हैं और कोई रुका हुआ काम जल्द ही पूरा होने वाला है। आपको आर्थिक लाभ मिलने के भी संकेत हैं। यदि आप कोई नया बिजनेस या नौकरी शुरू करने जा रहे हैं तो आपको इसमें सफलता अवश्य मिलेगी।

ख्वाब में बच्चों को रोता हुआ देखना

सपने में रोते हुए बच्चों को देखना एक अलग ही महत्व होता है यदि ऐसी औरतें सपने में रोता हुआ बच्चा देखती है जो संतान की इच्छा रखती हैं तो ऐसे सपनों का मतलब है कि जल्द ही आपकी यह इच्छा पूरी होने वाली है वह आमतौर पर अगर आप सपने में रोता हुआ बच्चा देखे तो इसका मतलब है कि आपने अपने लिए जो कुछ भी योजना बनाई है उसे पूरा करने में असफल असफल होने वाले हैं साथ ही आपके घर में किसी बड़ी बीमारी के संकेत दिए यदि आप किसी छोटे बच्चे को रोता हुआ देती है तो इसका मतलब है कि आप अपने जिंदगी में एक दर्दनाक क्षण का सामना करने वाले हैं|

Khwab mein kisi ka bacha dekhna Khwab mein bacche ko dekhna
Khwab mein chota bacha dekhna ki tabeer in urduKhwab mein bacha mara dekhna
Khwab mein baby boy dekhna ki tabeerAurat ka khwab mein bacha dekhna
Khwab mein abnormal bacha dekhna Khwab mein bacha god me dekhna

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment