ऑनलाइन अर्निंग कैसे कर सकते हैं?

ऑनलाइन अर्निंग कैसे कर सकते हैं?

घर बैठे ₹100000 कमाओ मोबाइल से

दुनिया बहुत तेजी से टेक्नॉलॉजी की ओर बढ़ रही है जैसे ऑफलाइन चीजें कम हो रही है| उसी तरह से जॉब में भी कमी हो रही है जॉब अक्सर ऑनलाइन होने लगा क्योंकि टेक्नोलॉजी का हर जगह हम इस्तेमाल करने लगे हैं जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हम भी स्कूल में ऑफिस में कॉलेज में हॉस्पिटल में  यूनिवर्सिटी हर जगह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत आसानी से होने लगा|

अब बच्चे भी पढ़ाई ऑनलाइन करने लगे जब एक दौर ऐसा आया कि पूरी दुनिया लॉकडाउन की स्थिति में पहुंच गया, तो उस स्थिति में कहीं ना कहीं ऑनलाइन टेक्नोलॉजी ही काम आया|इसलिए आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं और बहुत अच्छा Earning कर सकते हैं| मैं यहां पर आपको 10 ऐसे ऑनलाइन ऐप का नाम  बताऊंगा जिससे आप बेहद आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|

ऑनलाइन अर्निंग कैसे कर सकते हैं?

टॉप अर्निंग एप(Top Earning App)

  • Meesho


  • Youtube


  • Blogging


  • Digital Marketing


  • Freelancing


  • Ebook Publishing


  • Fiverr

Meesho-  मीशो एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप  री सेलिंग करके 

अच्छा खासा पैसा  कमा सकते हैं|Meesho App के लिए आपके पास एक

 एंड्रॉयड फोन होना चाहिए जिसके माध्यम से आप मीशो एप को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सके और Reselling करके अच्छा खासा  पैसा कमा सके|यह एक अच्छा ऐप है घर बैठे कमाने के लिए और खासतौर से यह ऐप महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा है जो अपने घर के साथ अच्छा खासा पैसा भी कमा सकती है तो फिर देर किस बात की जल्दी डाउनलोड करें और आप भी पैसा कमाए|

YOUTUBE- ऑनलाइन पैसा कमाने का यूट्यूब भी एक बहुत अच्छा साधन है इसके माध्यम से भी आप बहुत पैसा कमा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे यूट्यूब पर हैं जो मिलेनियर  है| यूट्यूब भी अच्छा खासा अमाउंट देता है इस पर भी शार्ट वीडियो होते हैं,और बड़ी वीडियो होती हैं| जिसके लाइक सब्सक्राइब शेयर एंड  व्यूज पर पैसे मिलते हैं|आपका जितना बड़ा चैनल होगा आप उतना ही कमा पाएंगे| इसलिए यूट्यूब पर भी अगर आप मेहनत करेंगे तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं|

BLOGGING- ब्लॉगिंग भी ऑनलाइन Earning प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं|ब्लॉगिंग का मतलब होता है कि आप एक इंफॉर्मेशनल ब्लॉगिंग नियमित रूप से कर रहे हैं|इसमें ब्लॉगर इनफॉरमेशनल वीडियो पोस्ट करता है उसकी डिजाइन को सही करता है और आपको यकीन मानिए ब्लाउज से भी बहुत अच्छा खासा कमाई हो सकता है अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर है तो आप अच्छा  कमा सकते हैं|

DIGITAL MARKETINGडिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेट के तकनीक को यूज  करने वाले  उत्पादों या उपभोक्ताओं का

 विपणन है| डिजिटल मार्केटिंग में सभी कुछ शामिल है जैसे फोन ऐप के माध्यम से विज्ञापन करना प्रदर्शन करना चैनल डिजिटल मार्केटिंग चैनल के द्वारा प्रसारित करना यह सारा कुछ डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है|डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, ईमेल, एस एम एस, एस एम एस प्रदर्शन विज्ञापन यह सारे डिजिटल मार्केटिंग में आते हैं|

FREELANCING- Freelancing भी एक ऐसा माध्यम है  जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं.Freelancing क्या होता है? दोस्तों Freelancing का मतलब होता है ऐसा कार्य जिसमें समय का कोई बाध्यता ना हो| जैसे आप एक यूट्यूब पर है,और यूट्यूब पर अपना  कंटेंट अपलोड करते हैं| यह भी एक Freelancing  जॉब हो गई| जैसे आप किसी के लिए

थंबनेल बनाते हैं, वेबसाइट डिजाइन करते हैं, तो यह सारा काम Freelancing  कहलाता है|

EBOOK PUBLISHING- ई बुक पब्लिशिंग एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने बुक को फ्री में पब्लिश कर सकते हैं| इसको पब्लिश करने के लिए आपको कई वेबसाइट है जिस पर जाकर आपको रजिस्टर करना होता है जैसे- lulu,amazon,BARNES & NOBLE,kindle,kobo

INGRAM इत्यादि इन सारे वेबसाइट पर आप ही बुक के साथ कॉमिक्स बुक,मैगजीन, फोटो बुक भी आप पब्लिश कर सकते हैं|

FIVERR- फाइबर भी एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है जिसको आप अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं फाइबर से आप कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं हम आपको बताते हैं|आप अपने को रजिस्टर करना चाहते हैं तो पहले क्रोम ब्राउजर में जाकर के फाइबर को सर्च करें उसके बाद अपना आईडी बना ले| आईडी बना लेने के बाद आपका कांटेक्ट होगा बायर एंड सप्लायर से और आप इसके थ्रू पैसा कमा सकते हैं|

मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment