अगर आप करेंगी इस तेल से मालिश तो आपकी लटकती त्वचा में आएगी कसाव,और आपका चेहरा दिखने लगेगा जवान!

अगर आप करेंगी इस तेल से मालिश  तो आपकी लटकती त्वचा में आएगी कसाव,और आपका चेहरा दिखने लगेगा  जवान!

Skin Care Tips:आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे तेल के बारे में बताएंगे|जिससे  मालिश करके आपका चेहरा काफी अच्छा और आपका स्कीम जवान दिखने लगेगा अगर आप इस तेल के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी आर्टिकल को पूरा पढ़ें.चलिए आपको बताते हैं तेल के बारे में|


  • आप चाहे तो रात में नारियल के तेल से अपने चेहरे का मालिश कर सकती है|

  • क्योंकि नारियल के तेल में सैचुरेटेड शायद बहुत ज्यादा होता है| 

  • नारियल का तेल आपके चेहरे से दाग धब्बे को भी हटाता है और इससे Skin में चमक भी पैदा होती है,और चेहरा ग्लोइंग होता है|


Oil Massage of Face: आजकल तो ऐसा ही देखा जा रहा है कि लोग उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखने लग रहे हैं,क्योंकि आजकल हर बंदा बहुत इस  स्ट्रेस में रह रहा है| टेंशन और स्ट्रेस के कारण भी चेहरे पर उम्र से पहले फाइन लाइन और झुर्रियां पड़ जाती है जिससे इंसान कमरे में बूढ़ा दिखने लगता है कभी-कभी  आपको ऐसे लोग भी दिखेंगे जिसका चेहरा स्क्रीन 

लटका हुआ दिखाई देता हो|तो ऐसे में आपको अपने चेहरे का रखरखाव थोड़ा अलग तरीके से करना  पड़ेगा| खानपान में भी बदलाव लाना पड़ेगा|

भोजन में ज्यादा पोषक तत्वों का इस्तेमाल करें क्योंकि पोषक तत्व आपको समय से पहले पूरा होने से रोकता है|आज हम आपको एक ऐसे ही तेल के बारे में बताएंगे| जिस से मालिश करके आपका Skin जवान और तरोताजा नजर आएगा तो चलिए जानते हैं उस तेल के बारे में|

कौन सी तेल है फेस मसाज के लिए बढ़िया

क्या आपको पता है कि फेस मसाज के लिए सबसे बढ़िया कौन सा ऑयल है?नहीं पता तो आइए हम आपको बताते हैं,क्योंकि फेस मसाज के लिए नारियल का तेल बहुत ही लाभदायक और अच्छा होता है| क्योंकि नारियल में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से चेहरे में चमक और ग्लो पैदा होता है|अगर आपको भी फील होता है कि हमारा चेहरा रूखा और बेजान दिख रहा है आपको भी नारियल के तेल से चेहरे पर मसाज करना चाहिए, क्योंकि नारियल के तेल से चेहरे में नमी बरकरार रहती है और फेस में कसाव अलग से लाता है|

इसके अलावा आपके चेहरे से दाग धब्बे और का प्रॉब्लम हमेशा के लिए गायब कर देता है|आप चाहे तो अपने चेहरे पर नारियल के तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर भी अपने चेहरे पर मसाज कर सकते हैं. यह विधि भी काफी असरदार होता है त्वचा को टाइट और दाग धब्बों से दूर करने के लिए|

आप चाहे तो रात में रोज चेहरे पर नारियल के तेल से मसाज कर सकते हैं. यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे आपकी त्वचा निखरी और खिली खिली रहेगी. वहीं पर जिसका Skin Oily है वह नारियल के तेल से परहेज कर सकता है, क्योंकि नारियल का तेल ऑयली फेस के लिए अच्छा नहीं होता है|

अगर पोषक तत्वों की बात करें तो नारियल के तेल में पोषक तत्व अधिक होता है| इसमें सैचुरेटेड फैट पाए जाते हैं|इसके अलावा एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई, विटामिन के जैसे गुणों से भरपूर होता है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है|


मैं AR पिछले 4 साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूं. मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जानकारी दिखाना और देखना बहुत अच्छा लगता है.

Leave a Comment