लड़कियों के लिए सबसे अच्छा करियर ऑप्शन क्या है?
दोस्तों आज के जमाने में करियर बनाना युवाओं के लिए एक सबसे बड़ा मुद्दा है चाहे वह लड़की हो या लड़का. लेकिन जब लड़की की बात आती है तो लोग सोचते हैं कि लड़कियों को इस तरह का जॉब मिल सके जिसमें सेफ्टी और सिक्योरिटी भी हो क्योंकि लड़कियों के लिए जॉब हमेशा सिक्योरिटी और सेफ्टी के साथ ही देखा जाता है इसलिए लड़कियों के लिए भी करियर ऑप्शन गई है जिसमें सिक्योरिटी और सेफ्टी दोनों है तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सा करियर ऑप्शन सबसे बढ़िया है लड़कियों के लिए|
-
टीचिंग कोर्स
-
नर्सिंग कोर्स
-
डॉक्टरी
-
फैशन डिजाइनिंग(Fashion Designing)
-
एचआर(HR Human Resources)
-
डिजिटल मार्केटिंग(Digital Marketing)
हम यहां पर लड़कियों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन बता रहे हैं अगर वह इस पर अमल करती हैं तो वह सक्सेस होंगी क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह जो कोर्स है लड़कियों को नौकरी दिलाने में काफी सहायक और मददगार साबित होता है.क्योंकि यह सारे कोर्स लड़कियों के करियर के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन माना जाता है ऐसा माना जाता है कि अगर लड़कियां इन सारे Course में अगर एडमिशन लेती है तो उन्हें करियर में जॉब अपॉर्चुनिटी जल्दी मिल जाती है,क्योंकि इसमें कंपटीशन कम होता है इन कोर्सेज में सिर्फ लड़कियां ही कंपीटीटर होती है|
Teaching Course
टीचिंग कोर्स के लिए लड़कियों को पहले 12th पास आउट होना चाहिए उसके बाद ही वह टीचिंग कोर्स में एडमिशन ले सकती हैं| अगर आप डीएलएड करना चाहती है तो उसके लिए आपको इंटरमीडिएट होना जरूरी है अगर आप B.ed करना चाहती हैं तो उसके लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है| यह टीचिंग कोर्स बहुत अच्छा कोर्स है इसके बाद ही आप किसी भी गवर्नमेंट के स्कूल संस्था में नौकरी पा सकते हैं और लड़कियों के लिए टीचिंग ऑप्शन 1 बेस्ट करियर ऑप्शन होता है| अब गवर्नमेंट ने यह रूल पास कर दिया है कि अगर आप प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ा रही हैं तो बिना B.Ed या डीएलएड आप स्कूल में नहीं पढ़ा सकते हैं तो दोनों ही केस में आपको B.Ed या D.El.Ed करना ही पड़ेगा अगर आप अपने करियर टीचिंग के रूप में बनाना चाहती हैं|
Nursing Course
दोस्तों ऐसा माना जाता है कि लड़कियों के लिए टीचिंग करियर के बाद अगर कोई अच्छा और बेहतर करियर ऑप्शन है तो वह है नर्सिंग कोर्स क्योंकि नर्सिंग कोर्स में लड़कियां लड़कियों को ही देखती हैं क्योंकि नर्सिंग के कोर्स में प्रेग्नेंसी और डिलीवरी जैसे Cases ही देखे जाते हैं इस केस में लड़कियों को नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना जरूरी है क्योंकि उसके बाद वह किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में लग सकती हैं यानी नौकरी पा सकते हैं अगर नर्सिंग में लड़कियां अपना करियर चुनना चाहती है, तो उसके लिए उनको इंटरमीडिएट पास होना चाहिए उसके बाद एक कोर्स होता है| ANM,GNM, BSC NURSING इस कोर्स को करने के बाद लड़कियां किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में लग सकती है.
डॉक्टर (MBBS IN MEDICAL)
लड़कियों के लिए एमबीबीएस कैरियर के रूप में एक बेहतरीन करियर माना जाता है ऐसा माना जाता है कि मेडिकल खासकर लड़कियों के लिए ही बनाया गया है और लड़कियां अगर अपना करियर बनाना चाहती हैं तो वह मेडिकल क्षेत्र में आसानी से बना सकती हैं क्योंकि ऐसा लगता है कि मेडिकल क्षेत्र लड़कियों के लिए काफी से और सिक्योर माना जाता है बता दें कि अगर लड़कियां गवर्नमेंट में मेडिकल में नौकरी ना करें तो भी उनको प्राइवेट में काफी अच्छा खासा इनकम होता है इसलिए| लोग ज्यादा लड़कियों को Prefer करते हैं कि वह अपना करियर डॉक्टर के रूप में चुने डॉक्टर बनने के लिए आपको पहले इंटरमीडिएट बायो से पास करना होगा उसके बाद आपको नेशनल लेवल NEET का एग्जाम देना होगा और आप अगर इस Exam को क्वालीफाई करते हैं तो आपका एडमिशन एमबीबीएस में हो जाता है और आप 4 साल के इस कोर्स को करके 1 साल का हाउस जॉब कर आप एक बेहतरीन डॉक्टर बन जाते हैं.
फैशन डिजाइनिंग कोर्स(Fashioning Course)
लड़कियों के करियर के रूप में फैशन डिजाइनिंग भी एक बेहतर ऑप्शन है लड़कियां चाहे तो अपना करियर फैशन डिजाइनिंग कोर्स में भी कर सकती है क्योंकि सिलाई कटाई लड़कियों का एक शौक होता है बचपन से ही गुड़ियों का कपड़ा सिलना तो गुड़िया को सजाना इस तरह का खेल खेलती है लड़कियां फैशन डिजाइनिंग भी इसी में आता है जिसमें ब्यूटी पार्लर कपड़े का बुटीक इन सारे जैसे कोर्स को करके लड़की फैशन डिजाइनिंग में भी अपना बेहतर करियर सुन सकती है|फैशन डिजाइनिंग के भी
बहुत सारे और कोर्सेज आते हैं लड़कियां चाहे तो एंट्रेंस एग्जाम पास कर एन.आई. टी जैसे संस्थानों से फैशन डिजाइनिंग कोर्स करके अपना करियर बना सकती हैं
HR(Human Resources)
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट किसी कंपनी के लिए बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह कई विभाग का जिम्मेदार होता है.ऐसा माना जाता है कि HR का कोर्स लड़कियों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है इसमें भी लड़कियां अपना करियर बना सकती है क्योंकि इसमें ऑफिस का रोल होता है इसमें लड़कियों को ज्यादातर हायर किया जाता है. इसलिए कैरियर के रूप में यह एक बेहतर ऑप्शन है इसके लिए लड़कियों को ग्रेजुएशन करने के बाद एच.आर का कोर्स करना पड़ता है| जिसके बाद यह जॉब प्रोफाइल दिया जाता है.इस जॉब प्रोफाइल में ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को सिलेक्ट किया जाता है क्योंकि यह ऑफिस का काम होता है और इसमें जॉब चैलेंज कम होते हैं.इस जॉब का प्रोफाइल यह होता है कि इसमें एचआर कई विभाग का जिम्मेदार होता है जैसे संस्थान के लिए अच्छे व्यक्ति को चुनना उनके आईडी कार्ड को देखना उनके रिज्यूम को सेलेक्ट करना फिर उनका इंटरव्यू के लिए भेजना इंटरव्यू लेना यह सारे कार्य एच.आर का होता है|
डिजिटल मार्केटिंग(Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग में लड़कियों के लिए एक बेहतरीन और अच्छा करियर ऑप्शन है जिसमें लड़कियां घर बैठे ही वर्क कर सकती हैं और अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हैं.